The Duniyadari: बिलासपुर– जिले की सीपत पुलिस ने धौराकोना के उडांगी जंगल में छापेमारी कर 1,575 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 4,72,500 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए, जो पंचायत चुनाव में शराब सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 34(1)(च) के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसपी रजनेश सिंह को सूचना मिली कि धौराकोना के उडांगी जंगल में नदी किनारे कुछ लोग अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे हैं। यह इलाका कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों की सीमा से लगा हुआ है। एसपी के निर्देश पर सीपत पुलिस ने तीन टीमें बनाकर छापेमारी की। छापामारी के दौरान आरोपी शराब बनाते रंगे हाथों पकड़े गए। शिवकुमार धनवार (195 लीटर), साधराम यादव (210 लीटर), कोंदा कुमार धनवार (210 लीटर), धनीराम धनुहार (150 लीटर), संजू धनवार (210 लीटर), अंजोर कुमार धनवार (195 लीटर), राम लल्ला यादव (180 लीटर) और अवध राम यादव (225 लीटर) शामिल हैं।
मजदूर बनकर पहुंची टीम
कार्रवाई को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिए पुलिसकर्मी एनटीपीसी के कर्मचारी और मजदूर के वेश में पहुंचे। जिससे शराब बनाने वाले ग्रामीणों को शक नहीं हुआ। महिला पुलिसकर्मी गांव की महिलाओं की वेशभूषा पहनी हुई थी। जंगल में फैले इस बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मौके पर मौजूद आठ क्विंटल लहान को लीलागर नदी में नष्ट कर दिया और शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया। इस साल थाना सीपत में अब तक 27 मामलों में 27 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 2,294 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है, जिसकी कीमत 6,16,300 रुपये है।