जगदलपुर में आस्था पर वार: मां दंतेश्वरी मंदिर से आभूषण चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल

17

The Duniyadari : जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला आस्था के सबसे बड़े केंद्रों में शामिल मां दंतेश्वरी मंदिर से सामने आया है, जहां देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर कीमती सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना के बाद से शहर में सनसनी है और श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चोरों ने मंदिर के पिछले हिस्से में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने देवी मां के श्रृंगार में प्रयुक्त बहुमूल्य आभूषणों को निशाना बनाया और फरार हो गए। सुबह जब पुजारी और मंदिर प्रबंधन पहुंचे तो टूटा ताला और अस्त-व्यस्त सामान देखकर चोरी का खुलासा हुआ, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस-फॉरेंसिक की संयुक्त जांच शुरू

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। प्रारंभिक जांच में मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है, जिनमें एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां नजर आने की बात कही जा रही है। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की आवाजाही का सुराग मिल सके।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम टूटे ताले, दरवाजों और अन्य भौतिक साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है, जिससे आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल सके।

जांच के दौरान मंदिर के कपाट बंद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। साक्ष्यों की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फिलहाल मंदिर को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

इस घटना के बाद मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने, अतिरिक्त पुलिस गश्त और आधुनिक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने की मांग की है।