जन्माष्टमी विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प,वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

21

The Duniyadari: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जन्माष्टमी विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जनभर युवकों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों और डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं।

*घटना की जानकारी:*

– *स्थान:* सूरजपुर जिला, छत्तीसगढ़

– *कारण:* जन्माष्टमी विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद

– *परिणाम:* एक युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

*कार्रवाई:*

– पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है

– वायरल वीडियो की जांच की जा रही है

– शामिल सभी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

– पीड़ित युवक को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है

स्थानीय लोगों का कहना है कि जन्माष्टमी जैसे धार्मिक कार्यक्रम में इस तरह की हिंसक घटना बेहद शर्मनाक है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है I