जब जनता जागती है तो नेताओ की भी बोलती बंद हो जाती है.. महिला ने विधानसभा अध्यक्ष को जमकर लगाई फटकार, देखें VIDEO

0
143

सक्ति। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। चुनाव प्रचार के लिए कैंडिडेट्स लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कांग्रेस के सीनियर लीडर चरणदास महंत का है। इस वायरल वीडियो में एक महिला दिग्गज नेता चरणदास महंत को जमकर खरी-खोटी सुना रही है। चरणदास महंत इस बार सक्ती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2018 में भी उन्होंने इसी विधानसभा सीट से चुनाव जीता था।

 

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो सक्ती विधानसभा क्षेत्र के टोहिलडिह गांव का है। चरणदास महंत चुनाव प्रचार करने के लिए इस गांव पहुंचे थे। चरणदास महंत को देखकर गांव के लोगों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन इस बीच एक महिला ने विधायक से बीते पांच साल के कामकाज का हिसाब मांग लिया।

जमकर सुनाई खरी-खोटी

महिला ने फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी नेता साल में एक बार तो अपने विधानसभा क्षेत्र में जरूर आता है, लेकिन आप तो पांच साल में पहली बार आए हैं। महिला की बात सुनकर वहां मौजूद लोगों ने उसका समर्थन किया। बड़ी बात ये है कि चरणदास महंत के साथ आए लोगों ने भी महिला के सवाल पर जमकर ताली बजाई। हालांकि इस दौरान चरणदास महंत शांति के साथ महिला की बात सुनते रहे।

महिला ने बताया कि पानी के साथ-साथ गांव में कई समस्याएं हैं जिसका समाधान नहीं हुआ है। महिला ने कहा उसके परिवार के लोग पानी-बिजली के लिए परेशान हैं। कलेक्टर के पास भी गये थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्र के विधायक होने के नाते उनको लोगों की समस्या का निदान करना चाहिए था, लेकिन जीतने के बाद आपने अपने क्षेत्र की सुध नहीं ली।

सीनियर लीडर हैं चरण दास महंत

बता दें कि चरण दास महंत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर लीडर है। वो कोरबा संसदीय सीट से सांसद भी रह चुके हैं। चरणदास महंत केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं। 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था।