जब सीएम निकले बजट पेश करने तो साथ चले केरकेट्टा… कहा किसानों का साथ और कर्मचारियों का रखा बात, VIDEO…

333

कोरबा। विधानसभा में बजट पेश करने जब सूबे मुखिया निकले तो साथ मे पाली तानाखार विधायक भी मौजूद रहे । बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री के बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट किसानों को साथ लेकर और कर्मचारियों की बात रखने वाली है।

बता दें कि सूबे के मुखिया भुपेश बघेल आज विधानसभा में बजट पेश किया । बजट पेश करने से पहले केरकेट्टा को साथ रखकर ये अहसास कराया कि पाली ताना खार के विधायक आज भी हमारे साथ है। इस अवसर पर विधायक मोहित केरकेट्टा ने मुख्यमंत्री के बजट की जमकर सराहना करते हुए कोरबा जिले के कर्मचारियों को नए बजट की शुभकामनाएं और बधाई दी है।

युवाओं ने कहा—हमर कका गुड

छत्तीसगढ़ सरकार का आम बजट आ चुका है। इंटरनेट मीडिया पर युवा जबरदस्त तरीके से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। वहीं बिलासपुर के युवाओं ने भी अपनी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीजीपीएससी और व्यापमं के परीक्षा आवेदन शुल्क में छूट का निर्णय स्वागतयोग्य है। हमर भूपेश कका एकदम गुड है। राज्य के बड़ी संख्या में युवा हर साल आठ से 10 प्रतियोगी परीक्षा में शमिल होते हैं। जिसमें उन्हें आर्थिक रूप से काफी समस्या से जूझना पड़ता है।

देंखे विडीयो…