जब CSP खुद निकले नशे का सामान पकड़ने और 500 लीटर शराब जब्त कर धर दबोचे 5 तस्कर.. मौत के व्यापारियों में हड़कंप…

0
215

कोरबा। रील लाइफ में आईपीएस अफसर को खुद तस्करों को पकड़े तो सभी ने कई बार देखा है। रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में दर्री सीएसपी और आईपीएस रॉबिन्सन गुड़िया जब स्वयं ही शराब तस्करों को पकड़ने निकले और 5 सौ लीटर शराब के साथ 4 तस्करों को धर दबोचा तब उनकी कड़े तेवर के साथ कड़ी कार्यवाही का प्रभाव मौत के व्यापारियों पर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है।

 

दर्री सर्किल के नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुड़िया को लगातार सूचना मिल रही थी कि हरदी बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री जोर शोर से चल रही है। गांव गांव में शराब बनने और खुलेआम बिक्री से कम उम्र के युवा नशे के आदि बनते जा रहे है।

खबरीलाल की सूचना के बाद आज सीएसपी दर्री रॉबिन्सन गुड़िया ने कुछ सिपाहियों के साथ ग्राम मुरली में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 सौ लीटर शराब के साथ 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

 

इन्हें किया गया गिरफ्तार

 

01. योगेश नायक पिता शत्रुहन लाल नायक, उम्र 22 साल

02. जान सिंह नायक पिता दर्जुन लाल नायक, उम्र 35 साल

03. बान सिंह नायक  पिता दर्जुन लाल नायक, उम्र 33 साल

04. श्रीमति पुष्पा बाई नायक पति संत कुमार नायक, उम्र 32 साल, सभी निवासी ग्राम मुरली नायकपारा