The Duniyadari : दर्री, 2 दिसंबर 2025। मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे दर्री दिशा से आ रही एक इनोवा क्रिस्टा कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे जमनीपाली स्थित NTPC मुख्य द्वार के पास बने ग्रीन पार्क होटल की बाउंड्री दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाउंड्री का बड़ा हिस्सा पूरी तरह ढह गया।

खुशकिस्मती से कार चला रहा युवक सुरक्षित रहा और उसे किसी गंभीर चोट की जानकारी नहीं मिली। घटना के बाद आसपास मौजूद लोग तेज आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि दुर्घटना के समय सड़क लगभग खाली थी, वरना हादसा गंभीर रूप ले सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन व घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कार अनियंत्रित होने का कारण तकनीकी खराबी थी या मानवीय चूक।














