जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज…

0
16

The Duniyadari: रायपुर- जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई है। यह दोनों परिवार अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले हैं। इस मारपीट में एक व्यक्ति ने टंगिया से हमला कर दिया, जिससे कई लोगों को चोटें आई हैं। इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। विधानसभा थाना की पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सतवंतीन लहरे ने रविवार को थाने में शिकायत दी।

उन्होंने बताया कि वह ग्राम दोदेकला में रहती हैं। रात में घर के पास खड़ी हुई थी, तभी पड़ोस में रहने वाले देव डहरिया, अजय मारकंडे, राजू लहरे और बब्बू लहरे वहां पर आए। उन्होंने कहा कि तुमने हमारे खिलाफ थाने में शिकायत की है। इसके बाद गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान राजू ने अपने पास रखे टांगिया से महिला के पैर और कान के पास हमला कर दिया। जिससे सतवंतीन को चोंटे आई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस मामले में दूसरे पक्ष से सपना घृतलहरे ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार अर्जुन घृतलहरे, विकास घृतलहरे, जगन घृतलहरे और राजेश घृतलहरे ने पुराने जमीन विवाद को लेकर उनके साथ गाली-गलौज की। फिर लकड़ी के बत्ते से मारपीट की। सपना के अनुसार, इस हमले में हेमंत, अजय और अन्य लोगों को चोटें आई हैं।