The Duniyadari : जशपुर, 07 दिसंबर। जशपुर जिले में रविवार देर रात एक ऐसा दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। दुलदुला थाना अंतर्गत पतराटोली के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी प्रचंड थी कि कार क्षतिग्रस्त होकर ढेर में तब्दील हो गई और उसमें सवार पांचों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक देर शाम एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात में वे कार से अपने घर लौट रहे थे। देर हो जाने के कारण वाहन की गति सामान्य से काफी अधिक थी।
मोड़ पर बिगड़ा संतुलन
पतराटोली के समीप सड़क के एक मोड़ पर अचानक सामने से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रेलर दिखाई दिया। कार चालक घबरा गया और वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। कुछ ही सेकंड में कार सीधे ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा भिड़ी। टक्कर का असर इतना भयावह था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया और किसी को बचाने का कोई मौका नहीं मिला।
ग्रामीणों की भीड़, पर बचा न सका कोई
हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। लेकिन कार की हालत इतनी खराब थी कि सभी युवक दम तोड़ चुके थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि तेज गति और मोड़ पर नियंत्रण खोना इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही।














