The Duniyadari : जशपुर। जिले के बालाछापर मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कपड़ा व्यापारी कनक चिंडालिया के छोटे बेटे चेतन जैन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में सवार उनके तीन दोस्त—प्रांजल दास, प्रिंशु ठाकुर और हिमांशु डनसेना—गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, चेतन जैन अपनी टाटा हैरियर कार (क्रमांक JH 01 FL 1818) से अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते में बालाछापर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चेतन की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल जशपुर ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चेतन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को रांची रेफर किया गया।
इस दौरान अस्पताल में एंबुलेंस में डीजल न होने के कारण घायलों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जताई और तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग की।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।