The Duniyadari: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु और कई अन्य लोगों के घायल होने की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस हादसे में बोलेरो वाहन ने श्रद्धालुओं को कुचला, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 से अधिक लोग घायल हो गए।
मुख्यमंत्री की संवेदनाएं और आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों एवं घायलों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार ने इस हादसे में दिवंगत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।
प्रशासन की कार्रवाई और जांच
मुख्यमंत्री साय ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि चालक शराब के नशे में था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था ¹.
घायलों की स्थिति और इलाज
घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है। जशपुर विधायक रायमुनि भगत और कलेक्टर रोहित व्यास ने अस्पताल पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया .