The Duniyadari :जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर कटघरे में है। रविवार को दुष्कर्म के आरोपी महावीर कंवर पुलिस की पकड़ से हथकड़ी पहने हुए ही फरार हो गया। यह घटना न केवल विभागीय लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि हिरासत सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न भी खड़े करती है।
तीन वर्ष से फरार चल रहे महावीर कंवर को हाल ही में एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की औपचारिकताएँ पूरी की जा रही थीं। लेकिन इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। हथकड़ी लगे होने के बावजूद आरोपी का आसानी से फरार होना सुरक्षा प्रबंधन की बड़ी चूक मानी जा रही है।
घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जांच के बाद एसपी ने गंभीर लापरवाही पाए जाने पर तीन आरक्षकों—राजेंद्र कहरा, उमेश यादव और कमल बहादुर क्षत्रिय—को तत्काल निलंबित कर दिया। इसके साथ ही नगर सैनिक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिला सेनानी कार्यालय को भेज दी गई है।
यह मामला इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि यह 15 दिनों में दूसरी घटना है, जब कोई आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागा है। इससे पहले जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ठगी के आरोपी पंच राम फरार हो गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर गहरी चिंता पैदा कर दी है।
एसपी विजय कुमार पांडेय ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और सभी थानों को सतर्क रहने तथा आरोपियों की कड़ी निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं।














