जांजगीर-चांपा में PNB एटीएम लूट, महिला कर्मचारियों पर स्प्रे कर 50 हजार लेकर फरार बदमाश

35

The Duniyadari : जांजगीर-चांपा जिले में दिनदहाड़े एटीएम लूट की घटना से हड़कंप मच गया है। नकदी भरने पहुंचीं पीएनबी की दो महिला कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए एक नकाबपोश आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनी माता चौक स्थित पीएनबी एटीएम का है। दोपहर करीब 12 बजे दोनों महिला कर्मचारी करीब 8 लाख 50 हजार रुपये लेकर एटीएम में कैश डालने पहुंची थीं। इनमें से 7 लाख 50 हजार रुपये मशीन में सफलतापूर्वक डालने के बाद जब वे शेष नकदी के साथ एटीएम बूथ में मौजूद थीं, तभी मुंह ढंके हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक अंदर प्रवेश किया।

आरोपी ने महिलाओं की आंखों में केमिकल स्प्रे कर उन्हें असहाय बना दिया और बची हुई 50 हजार रुपये की रकम लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने का काम शुरू किया गया।

पुलिस का कहना है कि संदिग्ध की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस वारदात के बाद इलाके में बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।