जांजगीर में जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी दबिश, 10 आरोपी दबोचे गए

7

The Duniyadari :जांजगीर-चांपा। जिले में गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत देर रात थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम सुकली नहर पार इलाके में संचालित जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद जुआ खेलने और संचालित करने वालों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सीएसपी जांजगीर के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना जांजगीर की संयुक्त टीम गठित की गई थी। मुखबिर से मिली ठोस जानकारी के आधार पर टीम ने सुनियोजित ढंग से दबिश दी, जहां आरोपी ताश के पत्तों पर दांव लगाते पाए गए। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन चारों ओर से घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 46 हजार 700 रुपये नकद तथा ताश की गड्डियां जब्त की हैं, जिसे जुए में प्रयुक्त बताया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में

गुन्नी राम साहू (50), अनिल कश्यप (24), राहुल राठौर (24), राजू राठौर (51), अजय केंवट (29), भरत राठौर (52), कोमल भार्गव (54), नरेन्द्र राठौर (52), कृष्ण कुमार साहू (36) एवं प्रीतम राठौर (28) शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार उक्त स्थान पर लंबे समय से जुआ खेले जाने की सूचनाएं मिल रही थीं, जिस पर निगरानी रखी जा रही थी। उचित अवसर पर की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जांजगीर, साइबर सेल प्रभारी, एएसआई, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस प्रशासन ने दो टूक कहा है कि जिले में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।