जागो माइनिंग के साहेब!आमटिकरा रेत घाट बंद पर रायल्टी चल रही सड़को पर…लैप्स पर्ची की आड़ में चल रेत से तेल निकालने का खेल…

0
248

कोरबा। आश्चर्य किंतु अटल सत्य है साहेब! रेत घाट बंद होने के बाद भी पोड़ी ब्लाक के आमटिकरा रेत घाट से रेत उत्खनन हो रहा है। मजे वाली बात यह है कि  लैप्स रायल्टी पर्ची के सहारे रेत से तेल निकालने का खेल खेला जा रहा है।

 

बता दें कि पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के आमटिकरा में रेत घाट के लैप्स रायल्टी पर्ची के आड़ में रेत उत्खनन किया जा रहा है। बताते चले कि  theduniyadari.com को जो पर्ची हाथ लगी उसमें वैध तिधि 19 फरवरी 2021 से 18 फरवरी 2023 है लेकिन रेत ढुलाई 18 जून 2023 को ट्रैक्टर क्रमांक CG 12 BJ 9371 से किया गया। जाहिर है कि रेत ठेकेदार पुराने पर्ची से माल कमाकर माइनिंग को चूना लगा रहा है।

वैसे इस बात की चर्चा भी जोरो पर है कि बरबसपुर रेत भंडारण में आमटिकरा से रेत परिवहन करना कागज में दिखया जा रहा है।  रायल्टी पर्ची आमटिकरा का उपयोग किया जा रहा है।