The Duniyadari : जेल के अंदर कैदी पर धारदार हथियारों से हमला, सुरक्षा पर उठे सवाल
राजनांदगांव जिला जेल में हुई एक चौंकाने वाली घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जानकारी के अनुसार, जेल के भीतर दो गुटों के बीच चली पुरानी दुश्मनी ने गैंगवार का रूप ले लिया, जिसमें बंदी युवराज राजपूत पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जाता है कि 4–5 कैदियों ने स्टील ग्लास को धारदार हथियार की तरह इस्तेमाल करते हुए युवराज के चेहरे और पीठ पर कई वार कर दिए। हमले में उसे गंभीर चोटें आईं।
घटना दोपहर करीब 2 बजे जेल की एक बैरक में हुई। उस समय युवराज बैरक से बाहर निकला ही था कि विरोधी गुट ने अचानक हमला बोल दिया। शोरगुल के बावजूद सुरक्षाकर्मियों को जानकारी मिलने में देर हो गई। प्राथमिक उपचार जेल परिसर में ही दिया गया, इसके बाद मामले की सूचना परिजनों तक पहुंची।
युवराज के रिश्तेदार और साथी कैदी कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमला गुटबाजी और पुरानी रंजिश के चलते किया गया। हमले में शामिल सभी कैदी आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं। जेल प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है, वहीं पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।