The Duniyadari : बैकुंठपुर। जिला प्रशासन ने अनाज भंडारण व्यवस्था पर सख्ती दिखाते हुए दो राइस मिलों की अचानक जांच की। एसडीएम की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में एक मिल जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा से संबद्ध बताई जा रही है। मौके पर किए गए निरीक्षण में धान के स्टॉक को लेकर गंभीर विसंगतियां सामने आईं।
अधिकारियों द्वारा किए गए भौतिक मिलान में पाया गया कि एक मिल में पिछले खरीफ सीजन का सैकड़ों क्विंटल धान रिकॉर्ड से कम है। साथ ही बिजली आपूर्ति से जुड़ा भुगतान लंबित होने की जानकारी भी सामने आई, जिसे नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में माना गया है।
जांच के दौरान दोनों मिल परिसरों से बड़ी मात्रा में बिना अनुमति संग्रहित धान बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया। प्रशासनिक टीम के अनुसार कुल मिलाकर हजार क्विंटल से अधिक धान का हिसाब मेल नहीं खा सका है, जिससे अनियमितता की आशंका गहरी हो गई है।
कार्रवाई की खबर फैलते ही राइस मिल संचालकों में हड़कंप मच गया। चूंकि मामला एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि से जुड़ा है, इसलिए जिले में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर नियमानुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।











