The Duniyadari: बालोद– कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर बालोद जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के द्वारा सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु की जा रही उपायों के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, अजय किशोर लकरा एवं नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्रीमती मिश्रा ने जिला खाद्य अधिकारी को पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट पहने पेट्रोल खरीदी हेतु आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को किसी भी स्थिति में पेट्रोल नही देने के संबंध में जिले के पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को दोपहिया वाहनों में ट्रिपल सवारी करने वालों तथा माल वाहकों में सवारी ले जाने वाले वाहनों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्व, पुलिस एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को चैक-चैराहों एवं सड़कों में विचरण करने वाले घुमन्तु मवेशियों को हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की सुबह 10 बजे कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शाम 05.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि वे स्वयं संयुक्त जिला कार्यालय एवं जिले के सभी शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं में लगे बायोमेट्रिक मशीन का समय-समय पर जाँच भी करेंगे। उन्होंने समय पर तथा निर्धारित समयावधि तक अपने कार्यालय में उपस्थित नही होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक से मौजूदा खरीफ सीजन के मद्देनजर जिले में खाद, बीज की समुचित उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से किसानों को निर्धारित एवं वाजिब दाम पर ही खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। इसके लिए उन्होंने कृषि, राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम गठित कर जिले में खाद, बीज दुकानों का नियमित रूप से जाँच करने के निर्देश भी दिए। जिससे कि खाद, बीज की कालाबाजारी पर रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री घोषणा कार्य के अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद में नालंदा परिसर एवं सेंट्रल लाईबे्ररी के निर्माण हेतु टेंडर के प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जिला मुख्यालय बालोद से गुजरने वाली सड़क में डिवाईडर निर्माण के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने शाला भवनों की स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में जर्जर भवनों में बच्चों की क्लास नही लगाई जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
आज आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने बालोद जिले से अन्यत्र स्थानों में स्थानांतरित होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नवीन पदस्थापना के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि हमारे अधिकारी-कर्मचारियों के कर्मठता एवं कार्यकुशलता के फलस्वरूप भी हमारा बालोद जिला जल जतन अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के अलावा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने मेें सफलता हासिल की है।