The Duniyadari: कोंडागांव- आम नागरिकों के समस्याओं के निराकरण हेतु कोण्डागांव जिले में ‘‘सुशासन तिहार” का शुभारंभ हो गया है। प्रथम चरण में आम जनता से उनकी मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सुशासन तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला कार्यालय, विकासखंड कार्यालय, नगरीय निकायों और सभी ग्राम पंचायतों में समाधान पेटी रखी गई है, जहां पहले दिन आज जिले में कुल 10 हजार 571 आवेदन प्राप्त हुए। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 10 हजार 440 आवेदन प्राप्त हुए, वहीं शहरी क्षेत्र से कुल 131 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें केशकाल से 2395, फरसगांव से 2659, बड़ेराजपुर से 1853, माकड़ी से 1326 और कोण्डागांव से 2207 आवेदन शामिल है।
आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल तक चलेगी और समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। सुशासन तिहार के पहले दिन जिला कार्यालय में लगाए गए समाधान पेटी का कलेक्टर कुणाल दुदावत ने निरीक्षण किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।
सुशान त्यौहार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह :
सुशासन तिहार के पहले चरण में जिला कार्यालय के साथ ग्राम पंचायतों में ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं और अपने आवेदन को समाधान पेटी में डाल रहे हैं। राज्य सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को गांव में ही अपनी समस्याओं को अवगत कराने का मौका मिल रहा है, जिससे वे बेहद उत्साहित हैं।
आम जनता की समस्याओं का होगा समयबद्ध निराकरण :
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आयोजित “सुशासन तिहार-2025” का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है।
सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।