जिस 800 ग्राम की साड़ी पहने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानें उसकी खासियत

0
232

न्यूज डेस्क।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने बुधवार (एक फरवरी 2023) को केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश किया। इस दौरान उन्होंने संसद में जो मैरून (गहरे लाल रंग की) साड़ी पहनी, वह कर्नाटक के धारवाड़ क्षेत्र की पारंपरिक ‘कसूती’ कढ़ाई वाली हाथ से बनी ‘इलकल’ रेशमी साड़ी थी। यह साड़ी करीब 800 ग्राम की थी।

पहनी कर्नाटक की पारंपरिक साड़ी:
बता दें कि निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्य सभा की सदस्य हैं। ऐसे में उन्होंने बजट पेश करने के दौरान भी कर्नाटक की पारंपरिक साड़ी पहनी थी। कसूती भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग वाली साड़ी पर पारंपरिक कढ़ाई की गई थी। जोकि धारवाड़ क्षेत्र की खासियत है। साड़ी पर हाथ से कसूती का काम किया गया, जिसमें आम तौर पर रथ, हाथी, मंदिर के गोपुर, मोर, हिरण और कमल की कढ़ाई की जाती है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक बजट के दौरान सीतारमण ने जो साड़ी पहनी उसपर रथ, मोर और कमल की आकृति का काम किया गया था। वहीं भारी रेशम (800 ग्राम) की साड़ी को धारवाड़ में आरती हिरेमठ के स्वामित्व वाले ‘आरती क्राफ्ट्स’ ने डिजाइन किया था। हिरेमठ ने बताया कि उसे इस साड़ी को बनाने के लिए दिसंबर में अनुरोध मिला था।

उन्होंने कहा, “हमें इस बात की खुशी थी कि जो साड़ी हम बना रहे हैं वो साड़ी निर्मला सीतारमण जी के लिए थी। हालांकि इसकी जानकारी हमें नहीं थी कि इस साड़ी को सीतारमण जी कब पहनेंगी। हमने दो कसूती साड़ी भेजी थीं। वहीं बजट के दौरान जब हमने टीवी पर सीतारमण जी को यह साड़ी पहने देखा तो हमें बहुत खुशी हुई।”

जेपी नड्डा ने की बजट की तारीफ:
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार (1 फरवरी) को संसद में पेश केंद्रीय बजट 2023-24 को लोक कल्याणकारी और देश के विकास के प्रति समर्पित दूरदर्शी बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह गांव, गरीबों और किसानों को सशक्त व सक्षम बनाएगा। बजट पर बयान देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह बजट आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है।