The Duniyadari: रायपुर- सपना देखो,सपना देखना गलत नहीं हैं लेकिन सपनों को जीने की हिम्मत रखो। जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा की जरूरत होती है। किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति लगन व कड़ी मेहनत से ही हासिल किया जा सकता है।
माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला बुढ़ापारा में आयोजित प्रेरणा पाठशाला कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उम्मेद सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करके उच्च लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने खुद अपने जीवन के प्रेरक प्रसंग के माध्यम से बताया कि कैसे उन्होंने गांव की छोटी सी सरकारी स्कूल से प्राइमरी शिक्षा ग्रहण करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
डॉ.लाल उम्मेद सिंह ने कहा, सपना देखा, सपनों को जीने की हिम्मत रखो। जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा की जरूरत होती है।उन्होंने विद्यार्थियों को शॉर्टकट मार्ग अपनाने से बचने की सलाह दी और कहा कि जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास और मेहनत आवश्यक है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरख मालू ने भी प्रेरणादायक उद्बोधन दिया और कहा कि जीवन में प्रेरणा की आवश्यकता होती है जो हमें अपने लक्ष्यों की ओर बढऩे के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा, आत्मविश्वास और प्रेरणा की शक्ति से हम अपने सपनों को सच बना सकते हैं।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अजीत सिंह और उप निरीक्षक श्रीमती दिव्या शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के सदस्य प्रमित नियोगी, महादेव नायक, संतोष सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम सोनी ने और आभार प्रदर्शन एल आर यादव ने किया।