The Duniyadari : सक्ती पुलिस ने अवैध सट्टा गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
सक्ती। सक्ती थाना पुलिस ने अवैध सट्टा खेल में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत की गई।
जांच में सामने आया कि सुदामा श्रीवास के साथ तिलेश्वर श्रीवास और विजय श्रीवास उर्फ विक्की भी सट्टा खेल में शामिल थे। थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी, नगदी और मोबाइल बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुई यह कार्रवाई दर्शाती है कि सक्ती पुलिस अवैध जुआ और सट्टा खेल के खिलाफ सख्त है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।