जुआ पर कसा शिकंजा : 10 आरोपी गिरफ्तार, 10 हज़ार से ज्यादा नगदी बरामद

57

The Duniyadari : रायपुर/गोबरा नवापारा।
गोबरा नवापारा थाना पुलिस ने अवैध जुआ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कसेरपारा, नवापारा स्थित नारायण कंसारी के मकान में रुपए–पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और सभी आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹10,130 नगद, 52 पत्तियों का ताश और एक दरी बरामद की। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 362/25 धारा 4, 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –

  1. नारायण कंसारी (24 वर्ष)
  2. राजा कंसारी (30 वर्ष)
  3. राजकुमार कंसारी (22 वर्ष)
  4. लोकेश कंसारी (25 वर्ष)
  5. ओम कंसारी (26 वर्ष)
  6. कमलेश शर्मा (28 वर्ष)
  7. नमन साहू (25 वर्ष)
  8. धनेंद्र साहू (30 वर्ष)
  9. योगेश यादव (29 वर्ष)
  10. देवा साहू (22 वर्ष)

सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर रायपुर कोर्ट भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में जुआ और सट्टा जैसे अपराधों पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।