जेल में बैठकर प्लान: शव के साथ सेल्फी भी ली… बहन के साथ की थी छेड़खानी

14
Oplus_16777216

The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जाजमऊ इलाके में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक की जांच में पुराने मुकदमे और बहन के साथ छेड़खानी को प्रथम दृष्टया हत्या का कारण बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की खोज में जुट गई है.

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक 20 साल के युवक का शव बरामद हुआ था. इस संबंध में जांच करने पर पता चला कि युवक का नाम अरबाज है और वो वहीं पास में रहता था. मृतक के परिजनों ने शोएब, समीर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे के बाद से ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शोएब और समीर को गिरफ्तार कर लिया.

पहले से चल रहा था विवाद

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों देर रात को शोएब के घर गए थे और उसकी बहन को घटना के बारे में बताया था. डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि मृतक और आरोपियों के घरवालों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. इसके अलावा जांच में पता चला है कि समीर के प्रेम संबंध शोएब की बहन मुस्कान के साथ थे. उधर मृतक अरबाज मुस्कान को छेड़ा करता था.

शोएब और समीर ने बनाया हत्या का प्लान

इस वजह से शोएब और समीर ने अरबाज को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. पुलिस के अनुसार, अरबाज एक स्टंट करने के मामले में जेल गया था. वहीं, किसी के साथ उसने बाइक चोरी का प्लान बनाया. जेल से बाहर आने पर समीर ने बाइक चोरी करने के बहाने अरबाज को रात को बुलाया और शोएब के साथ मिलकर अरबाज की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद दोनों ने अरबाज के शव के साथ सेल्फी भी ली.

फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.