टिकट दलाली पर बवाल: बिहार कांग्रेस में छग नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन, दिल्ली मुख्यालय के बाहर मचा हंगामा

5

The Duniyadari : रायपुर/दिल्ली/बिहार। कांग्रेस आलाकमान ने पूरी उम्मीद और भरोसे के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव को बिहार चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन अब इन्हीं दोनों नेताओं पर टिकट दलाली के गंभीर आरोप लगने से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

जानकारी के अनुसार, बिहार में टिकट वितरण को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस के कई पुराने नेताओं ने भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव पर टिकट की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं। विरोध में आज बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित कांग्रेस के नए मुख्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि देवेंद्र यादव, जो भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं और वर्तमान में भिलाई के विधायक हैं, बिहार में टिकट वितरण में सीधा हस्तक्षेप कर रहे हैं। उनका कहना है कि आलाकमान की सिफारिश पर देवेंद्र यादव को बिहार कांग्रेस के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए टिकट के बदले पैसे की मांग की।

इस पूरे घटनाक्रम से कांग्रेस आलाकमान के लिए स्थिति बेहद असहज हो गई है। जहां एक ओर पार्टी सभी राज्यों में संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर टिकट दलाली के ऐसे आरोप कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। दिल्ली में हुए इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।