टॉयलेट के अंदर छिपा बैठा था 5 फीट लंबा सांप; देखते ही छूटे पसीने

85

The Duniyadari: झारखंड के पाकुड़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महेशपुर थाना क्षेत्र के एक घर के टॉयलेट से एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. इसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग टीम को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है.

पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक घर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया. दरअसल, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित विनोद भगत नाम के व्यक्ति के घर के शौचालय में एक जहरीला सांप कोबरा सांप घुस आया, जो बाद में कमोड में छिप गया. जैसे ही परिवार के सदस्य ने सांप को कमोडमें देखा तो वह काफी डर गए. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों दी.

कमोड से निकाला 5 फीट लंबा कोबरा

इसके बाद घर के मालिक ने तत्काल अपने घर के शौचालय में लगभग 5 फीट लंबा कोबरा सांप निकालने की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग 15 से 20 की मशक्कत के बाद कोबरा सांप रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ दिया. सांप को रेस्क्यू करने पहुंचे वन कर्मियों ने बताया कि मानसून के मौसम में सांप अक्सर ठंडी और नमी वाली जगहों की तलाश में रहते है.

वन विभाग ने लोगों से की सर्तक रहने की अपील

इसी कारण जंगल को छोड़ आसपास के घरों में घुस आते हैं. बाथरूम जैसे नमी और छायादार स्थान उनके लिए एक अनुकूल ठिकाना बन जाता है. जिस कारण सांप ऐसे स्थान पर प्रवेश कर जाते हैं. ग्रामीणों को भी मानसून के दरमियान विशेष सतर्क रहने की भी हिदायत वन विभाग की तरफ से दी जा रही है. मानसून के आगमन के साथ पिछले एक महीने के दौरान झारखंड के अधिकांश जिलों में सर्पदंश के मामले में तेजी से वृद्धि देखी गई है.