ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, 6 यात्रियों की मौत; 18 गंभीर रूप से घायल

9

The Duniyadari: राजस्थान के बारां जिले के शाहाबाद में जिओ पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. राजस्थान रोडवेज की एक बस हादसे का शिकार हो गई. एक ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक सड़क पर पलट गई. हादसे में करीब 24 यात्री घायल हो गए. इनमें से छह की मौत हो है. बारां जिले की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और जांच-पड़ताल में जुटी है.

बता दें कि यह दर्दनाक हादसा बारां जिले के शाहाबाद में जिओ पेट्रोल पंप के पास हुआ. राजस्थान रोडवेज की एक बस शाहाबाद से बारां की ओर आ रही थी. बस में 30 से 35 यात्री सवार थे. जब बस शाहाबाद क्षेत्र में स्थित जिओ पट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी एक ट्रक ने बस में जोरदात टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस तुरंत सड़क पर पलट गई.

हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई. सूचना मिलते ही आनन-फानन में आसपास के पुलिस थानों की टीम पहुंच गईं. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से करीब 24 यात्रियों को इलाज के लिए शाहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान छह की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इलाज के दौरान 6 यात्रियों की मौत

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छह यात्रियों की मौत हो गई. पुलिस ने यात्रियों के शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है. बारां पुलिस का कहना है कि ट्रक की टक्कर लगने के बाद बस पलट गई थी. क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया. घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.