The Duniyadari: सूरजपुर के आमगांव खुली खदान में ट्रक मालिक मनोज जाट की आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। जांजगीर-चांपा निवासी मनोज जाट ने अपनी ही ट्रक की डाला बॉडी पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
आत्महत्या की वजह
शुरुआत में माना जा रहा था कि आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी है, लेकिन अब एक वायरल वीडियो से पता चलता है कि मनोज जाट पारिवारिक कलह और पत्नी के संबंधों को लेकर मानसिक तनाव में था। वीडियो में मृतक मनोज जाट रोते हुए दिखाई दे रहा है और अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने की बात कहकर बेहद दुखी नज़र आ रहा है।
SECL खदान परिसर की सुरक्षा पर सवाल
इस पूरे मामले के बाद SECL खदान परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है। यह घटना SECL की खदानों में सुरक्षा और कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करती है .