ट्रक हादसा: डेढ़ साल के बच्चे की मौत, ड्राइवर की पिटाई और चक्काजाम

3

The Duniyadari: राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने डेढ़ साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना दीवानभेड़ी गांव की है, जहां काकरिया राइस मिल के पास रहने वाले प्रांजल साहू का घर है। प्रांजल घर के बाहर खेल रहा था, जब शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने उसे रौंद दिया।

ड्राइवर की पिटाई और पुलिस के हवाले

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर बढ़ा हुआ था कि उन्होंने ड्राइवर को सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई की।

मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम

वहीं, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक ग्रामीण सड़क घेरकर बैठे रहे, जिससे यातायात बाधित हुआ। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.