The Duniyadari : रायपुर। ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में टायर दुकान संचालक और उसके भाई के साथ मारपीट व धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घटना 19 दिसंबर की रात की है, जब टायर दुकान पर काम के दौरान कुछ युवक पहुंचे और बिना वजह विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने पहले ट्रक चालक से मारपीट की और फिर बीच-बचाव करने आए दुकानदार व उसके भाई पर हमला कर दिया। इस दौरान दुकानदार की पीठ पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के आसपास के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि व्यापारिक इलाकों में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।














