The Duniyadari : जांजगीर-चांपा | अकलतरा में ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र में लटिया रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रिकल रिवाइंडिंग वर्कशॉप में आग लगने से भारी तबाही हुई है। इस हादसे में एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत के ट्रांसफार्मर और मशीनें जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 07 मस्जिद मोहल्ला निवासी वसीम खान (41 वर्ष) लटिया रोड पर तुर्भा इलेक्ट्रिकल रिवाइंडिंग वर्कशॉप का संचालन करते हैं। इस वर्कशॉप में सीएसपीडीसीएल के आरसीए ट्रांसफार्मरों के साथ-साथ स्थानीय ट्रांसफार्मर और छोटे-बड़े मोटरों की वाइंडिंग व रिपेयरिंग का कार्य किया जाता है।
बताया गया कि 17 दिसंबर की रात करीब 10:15 बजे वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही वसीम खान मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग स्थानों से दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाया गया, जिनकी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया।
अगले दिन 18 दिसंबर की सुबह निरीक्षण के दौरान सामने आया कि आग में एचवी और एलवी वाइंडिंग मशीनें, विभिन्न एनालाइजर किट, ओवन, कवरिंग मशीनें, वायर, रिपेयर किए गए ट्रांसफार्मर, करीब 4 हजार लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल, टेस्टिंग उपकरण, कंप्रेसर किट, मेगर मीटर और अन्य कच्चा माल पूरी तरह जल गया है।
प्रारंभिक आकलन में आग से हुए नुकसान की कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।














