ठगों से सावधान रहने जिला प्रशासन ने किया सचेत

0
15

The Duniyadari: सुकमा- एकलव्य विद्यालयों हेतु शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों हेतु संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे, जिसके नियुक्ति पत्र 18.01.2025 को जारी किये जा चुके हैं। भर्ती पूर्णतः अस्थायी है एवं शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ही है।

प्रायः यह देखने में आ रहा है कि नियुक्ति आदेश प्रसारित होने के पश्चात भी जिले की वेबसाइट पर पात्रता एवं अपात्रता सूची के आधार पर कुछ असामाजिक एवं अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कमी प्रदीप कभी अमन साहू तो कभी अन्य नामों से आवेदकों को फर्जी कॉल कर गुमराह किया जा रहा है। जिन आवेदकों को नियुक्ति आदेश प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें नियुक्ति आदेश जारी कराये जाने का झाँसा दिया जा रहा है तथा जिनके नियुक्ति आदेश जारी हो चुके हैं उन्हे सेवा में स्थाई करने का प्रलोभन देकर ऑनलाइन राशि हस्तांतरित करने की बात कही जा रही है।

आवेदकों को यह भी कहा जा रहा है कि राशि हस्तांतरित होते ही नियुक्ति आदेश जारी कर दिया जायेगा। पूर्व में 19.02.2025 को आवेदकों को फर्जी कॉल एवं अनावश्यक प्रलोभन से बचने हेतु समाचार पत्र में प्रकाशन कराया जा चुका है किन्तु तथाकथित असामाजिक तत्वों द्वारा अपनी आदत से बाज न आते हुए लगातार आवेदकों को फर्जी कॉल कर अपने भ्रम जाल में फाँसकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने की बात कही जा रही है।

अतः आवेदकों को पुनः सचेत किया जाता है कि भर्ती के नाम से किसी भी अनजान व्यक्ति को राशि हस्तांतरित करने से बचें। जिला प्रशासन सुकमा के द्वारा किसी भी आवेदक को फ़ोन कॉल नहीं किया जाता है और न ही किसी प्रकार का नियुक्ति आदेश जारी करना शेष है। अगर ऐसे असामाजिक तत्वों के झाँसे में आकर राशि हस्तांतरित की जाती है तो सम्पूर्ण रूप से आवेदक स्वयं उत्तरदायी रहेंगे।