The Duniyadari: बिलासपुर- जिले में डिप्टी रेंजर से मारपीट और वनकर्मियों को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने वाले आरोपी पकड़ाए है। बीते 1 जून को सूचना पर वन विभाग की टीम तस्करों को पकड़ने गई थी। रात के अंधेरे में तस्करों ने कुल्हाड़ी, लाठी से टीम पर हमला कर दिया था। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का पूरा गैंग है जो सागौन जैसी इमारती लकड़ी तस्करी करता है। इसी गिरोह के लोगों ने हमला किया था। गिरोह में एक परिवार के कई लोग शामिल है। फिलहाल गैंग के 2 आरोपी पकड़ाए है। जबकि, हमलावरों की संख्या 10 से 12 थी, अन्य की तलाश जारी है।
दरअसल, कोटा वन परिक्षेत्र के सेमरिया बीट में खुलेआम लकड़ी तस्करी होती है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। लेकिन हमला होने के बाद वनकर्मियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
अंधेरे में डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे तस्करों के बीच फंस गए। उन्होंने डिप्टी रेंजर को घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान अंधेरे में हमलावर भाग निकले। वन कर्मी वापस पहुंचे तो रेंजर घायल अवस्था में वहीं पड़े मिले थे।