डीएसपी कल्पना वर्मा विवाद पर पुलिस का स्पष्टीकरण: आर्थिक लेन-देन की शिकायतें, न प्रेम संबंध और न ब्लैकमेलिंग का मामला

24

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला अधिकारी डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े कथित विवाद ने प्रदेश भर में चर्चा छेड़ दी है। होटल व्यवसायी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन द्वारा मीडिया में लगाए गए आरोपों के बीच अब पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि मामले की वास्तविक स्थिति क्या है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अब तक इस पूरे विवाद में प्रेम प्रसंग, शादी के दबाव, करोड़ों की ठगी या ब्लैकमेलिंग जैसे किसी भी आरोप पर FIR दर्ज नहीं हुई है। वर्तमान में दर्ज शिकायतें सिर्फ वित्तीय विवाद से संबंधित हैं।

DGP का बयान: “आज तक कोई शिकायत नहीं पहुँची”

राज्य के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने कहा कि पुलिस मुख्यालय को अभी तक कल्पना वर्मा के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि—

  • यदि किसी थाने में शिकायत दर्ज होती है,
  • तो संबंधित जिले के एसपी द्वारा निष्पक्ष जांच की जाएगी
  • और कार्रवाई तथ्यों के आधार पर ही होगी।

रायपुर एसएसपी ने दी जानकारी — दोनों ओर से शिकायतें, लेकिन प्रकृति आर्थिक

रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि दो अलग-अलग थानों में इस विवाद से जुड़ी शिकायतें दर्ज हैं, जिनका स्वरूप पूरी तरह आर्थिक है।

1. पंडरी थाना

  • हेमंत वर्मा (कल्पना वर्मा के पिता) ने बरखा टंडन के खिलाफ
    • धोखाधड़ी,
    • विश्वासघात,
    • मानसिक प्रताड़ना
      की शिकायत दी है।

2. खम्हारडीह थाना

  • बरखा टंडन ने हेमंत वर्मा और राकेश वर्मा पर आरोप लगाया है कि
    • उन्होंने उनकी कार अपने पास रख ली,
    • और चेक के माध्यम से गलत तरीके से पैसा निकाल लिया।

एसएसपी के अनुसार कहीं भी प्रेम संबंध, ब्लैकमेलिंग, लव ट्रैप या करोड़ों के घोटाले जैसी बातें दर्ज नहीं हैं।

दीपक टंडन के आरोप – पर अब तक नहीं हुई FIR

होटल कारोबारी दीपक टंडन ने मीडिया में दावा किया था कि

  • 2021 से उनका कल्पना वर्मा के साथ संबंध रहा,
  • उन्हीं संबंधों का फायदा उठाकर उनसे करोड़ों रुपये लिए गए,
  • और विवाह के लिए दबाव बनाया गया।

लेकिन इन गंभीर आरोपों के बावजूद उन्होंने किसी भी थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है, जिससे कानूनी रूप से ये आरोप अभी सिर्फ कथन भर ही हैं।

डीएसपी कल्पना वर्मा का जवाब: “यह सिर्फ चरित्र हनन का प्रयास”

डीएसपी कल्पना वर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा और सोची-समझी बदनामी की कोशिश बताया है।

उनका कहना है कि—

“जांच होगी तो हर बात साफ हो जाएगी। आरोप लगाने वालों की मंशा भी सामने आ जाएगी।”

फिलहाल उपलब्ध जानकारी के आधार पर मामला व्यक्तिगत विवाद और आर्थिक व्यवहार से जुड़ा प्रतीत होता है।

आने वाले दिनों में पुलिस जांच के बाद इसकी वास्तविक स्थिति और स्पष्ट होगी।