डॉ चरणदास महंत का सवाल – जब बिजली बेच रहे हैं दूसरे राज्यों को, तो यहां महंगाई क्यों?”

4

The Duniyadari : डॉ. महंत ने सरकार से पूछा – संसाधनों से सम्पन्न छत्तीसगढ़ में बिजली क्यों महंगी?

छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हुई हालिया बढ़ोतरी को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने साय सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि महज दो वर्षों में तीसरी बार बिजली बिल में वृद्धि से उपभोक्ताओं पर औसतन एक हज़ार रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा है, जिससे किसान, व्यापारी और आमजन सभी प्रभावित हो रहे हैं।

डॉ. महंत ने कहा कि प्रति यूनिट 20 पैसे की वृद्धि से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछली सरकार की “बिजली बिल हॉफ” योजना को बंद कर दिया, जिसके चलते आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

प्राकृतिक संसाधनों से सम्पन्न छत्तीसगढ़ राज्य अपनी जरूरत पूरी करने के साथ अन्य राज्यों को भी बिजली उपलब्ध कराता है, ऐसे में दर वृद्धि को उचित ठहराने का कोई आधार नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की है कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बिजली दरों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को आम जनता को राहत देने की दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाने होंगे।