The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांवड़िए एक सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ ने तीन कांवड़ियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवरियों ने एक CRPF जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें कांवड़ियों जवान को लात-घूसों से मारते नजर आ रहे हैं. आरपीएफ ने तीन कांवरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि चार नाबालिगों को चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है.
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जिस जवान के साथ मारपीट की गई. वह वर्दीधारी जवान CRPF से जुड़ा हुआ है. वह मिर्जापुर से मणिपुर जाने के लिए ब्रह्मपुत्र ट्रेन में सवार होने वाले थे. इससे पहले ही कावड़ियों के इस ग्रुप के साथ कुछ कहा सुनी हो गई. इस पर कावड़िए भड़क गए. कांवड़ियों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी.
वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज
कावड़िए जिस समय जवान के साथ मारपीट कर रहे थे. उस स्टेशन पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. हालांकि इस दौरान किसी ने जवान को न तो बचाने की कोशिश की और न ही कांवड़ियों को रोकने का प्रयास किया. वीडियो सामने आने के बाद आरपीएफ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही मारपीट करने वाले कांवड़ियों की तलाश की जा रही है.
मारपीट की कई घटनाएं आ चुकी सामने
सावन महीने की शुरुआत जब से हुई है. उसी के साथ ही कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर तक कांवड़ियों के उत्पात मचाने की खबरें भी लगातार सामने आ रही है. पिछले दिनों हरिद्वार हरकी पैड़ी क्षेत्र में ही शिव विश्राम गृह के पास कांवड़ियों का किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद कांवड़ियों ने वहां जमकर हंगामा किया और दुकान में तोड़फोड़ भी कर दी थी. ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं.