The Duniyadari: बिलासपुर के रायपुर रोड स्थित श्री गुरुनानक फैमिली ढाबा में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर गुंडागर्दी की। आरोपियों ने ढाबा संचालक को बुरी तरह पीटा, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*घटना के मुख्य बिंदु:*
– *आरोपी:* अंकित तिवारी और उसके साथी, जिनमें छोटू कश्यप भी शामिल है
– *कारण:* 17 अगस्त को ढाबा में शराब पीने से मना करने पर अंकित तिवारी नाराज हो गया और अगले दिन अपने साथियों के साथ मिलकर ढाबा संचालक की पिटाई कर दी
– *पुलिस कार्रवाई:* चकरभाठा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.
*सीसीटीवी फुटेज:*
– घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें असमाजिक तत्वों द्वारा गुंडागर्दी करते देखा जा सकता है
– फुटेज में आरोपी ढाबा संचालक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं
*नतीजा:*
– ढाबा संचालक को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है
– पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा I




























