ढाबे के ऊपर कमरे में मिली दो बच्चों की लाश, इधर ताऊ ने कर दी भतीजे की हत्या

0
32

The Duniyadari:सिंगरौली- सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदवाली स्थित केजीएफ ढाबे पर दो नाबालिग आदिवासी लड़कों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

दोनों की पहचान लाल माटी गांव के 16 वर्षीय मिथुन बैगा (पिता- रामरतन बैगा) और 15 वर्षीय बबुंदर बैगा (पिता- शुकुल बैगा) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग इस ढाबे में काम कर रहे थे। ढाबा गोदवाली के मान सिंह बैस का है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।