तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल पर आरोप, आरोपी और शिकायतकर्ता दोनों से वसूली, एसएसपी ने तुरंत किया लाइन अटैच

36

The Duniyadari : बिलासपुर। तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने आई महिला से 30 हजार रुपए और उसी मामले के आरोपी को मुचलके पर छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए की वसूली की। इस प्रकार आरोपी और शिकायतकर्ता दोनों से अवैध वसूली की गई।

शिकायत महिला और उसके पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह से की। एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनिल अग्रवाल को लाइन अटैच कर दिया और तखतपुर का नया थाना प्रभारी विवेक पांडेय को नियुक्त किया। वसूली की गई रकम पीड़िता को लौटाई गई।

जानकारी के अनुसार, महिला छेड़छाड़ और लूट की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी, लेकिन प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी की और पैसों की मांग की। आरोपी को पकड़ने के बाद 20 हजार रुपए लेकर मुचलके पर छोड़ दिया गया। एसएसपी ने इस घटना के बाद थाने में अनुशासन कड़ा करने के निर्देश दिए।