Traffic closed on Jagdalpur National Highway 30, lost contact with Telangana, Indravati river water flowing on the road
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले लगभग 24 घंटे सें लगातार हो रही बारिश से रायपुर जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर आवागमन बंद हो गया है। भानपुरी के पास नदी का पानी सड़क में आ गया है।
जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 भी जलमग्न हो गया है। बीजापुर के रास्ते तेलंगाना से संपर्क टूट गया है। दोनों ही जगह वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। जगदलपुर-रायपुर मार्ग में नेशनल हाईवे 30 से गुजरने वाले मारकंदी नदी उफान पर है। बारिश से नदी का पानी सड़क पर आ गया है।
०-सड़क पर आया इंद्रावती नदी का पानी
इधर, जगदलपुर- बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर फुंडरी के पास इंद्रावती नदी का पानी सड़क पर आ गया है। सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। बीजापुर के लोग दंतेवाड़ा और जगदलपुर का सफर नहीं कर पा रहे हैं। बीजापुर के रास्ते तेलंगाना का संपर्क भी छत्तीसगढ़ से टूट चुका है। यहां भी दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई है।