न्यूज डेस्क। आपने अभी तक प्री वेडिंग शूट, वेडिंग शूट, मेटरनिटी शूट के बार में तो सुना होगा और महिलाओं को ऐसा करवाते हुए देखा भी होगा. लेकिन क्या आपने डाइवोर्स यानी तलाक फोटोशूट सुना या देखा है?
आप ये पढ़कर निश्चित रूप से चौंक गए होंगे लेकिन अब एक महिला ने पति से तालाक मिलने की खुशी में डाइवोर्स फोटोशूट कराया और इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रही है.
इस महिला के तालाक फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिख रही है उसमें महिला उस फोटो को खुशी से फाड़ती हुई नजर आ रही है जिसमें उसके साथ पूर्व पति भी है.
वहीं दूसरी तस्वीर में महिला तलाक मिलने की खुशियां मनाते हुए हाथों में शराब की बोतल पकड़ी हुई है. उसके दूसरे हाथ में एक पोस्टर भी है जिसमें अंग्रेजी में लिखा है कि मेरे पास 99 परेशानियां हैं, पर पति नहीं है.
वहीं तीसरे पोज में महिला शादी की एक फोटो को पैरों से कुचलती हुई नजर आ रही है. हालांकि ये महिला कौन है और कहां की रहने वाली इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन डाइवोर्स फोटोशूट में वो बेहद खुश जरूर नजर आ रही है.
बता दें कि इससे पहले अमेरिका में एक हफ्ते पहले एक और महिला ने तलाक मिलने की खुशियां मनाई थी और फोटोशूट कराया था. महिला ने अपनी शादी के कपड़ों को जलाकर कहा था कि यह अब तक के उसके सबसे अच्छे फैसलों में से एक है.
अक्टूबर 2012 में शादी के बंधन में बंधने के बाद लॉरेन ब्रुक ने अपने पूर्व साथी से 10 साल पहले शादी की थी लेकिन अब वो उससे अलग हो गई है.