ताइक्वांडो उम्दा खेल के साथ शक्ति के सदुपयोग की विधि: सिंहदेव

466

 

19वीं राज्य स्तरीय सीनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो स्पर्धा का समापन, कोरबा टीम बना ओवरआल चैंपियन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय सीनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो स्पर्धा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उपमुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ताइक्वांडो एक ऐसा उम्दा खेल है, जिसे युवा, बच्चे और बड़े ही नहीं, महिलाएं और युवतियां भी पसंद करती हैं।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए सिंहदेव ने कहा कि इस खेल में हम शक्ति के सदुपयोग की विधि सिखाते हैं, ताकि बच्चे और खासकर बेटियां विपरीत स्थिति का सामना करने के काबिल बन सकें। आप स्वयं इस खेल से जुड़कर देखिए और बच्चों को भी जोड़िए, जीवन सेहत से भरपूर बन जाएगा।

 

जनवरी-2024 में सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की मेजबानी छत्तीसगढ़ को

इस अवसर पर सिंहदवे ने यह भी बताया कि अगले साल जनवरी-2024 में सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर छत्तीसगढ़ को मिला है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन भव्य और विशाल रूप से कराया जाएगा।

अग्रवाल पब्लिक स्कूल नया रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन रायपुर ने स्वागत भाषण किया। इस दौरान मंच पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के के उपाध्यक्ष विनोद अग्रमोदी प्रदेश महासचिव अनिल द्विवेदी, संघ के सचिव महेश दास मौजूद रहे।

सीनियर वर्ग में रायपुर विजेता, बिलासपुर उप विजेता रहे

प्रतियोगिता के ओवरआॅल चैंपियन का खिताब कोरबा टीम ने जीता। उप विजेता दुर्ग की टीम रही। सब जूनियर में भी चैंपियन का खिताब कोरबा जिले ने जीता। उप विजेता बिलासपुर रही। सीनियर वर्ग में रायपुर विजेता और उप विजेता बिलासपुर की टीम रही।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने अग्रवाल पब्लिक स्कूल नया रायपुर के प्राचार्य रोहिणी थापा, निर्णायकगणों की भूमिका में राकेश कौशल, अशोक यादव,संतोष निर्मलकर, अनिल सिंह, अखिलेश कैवर्त्य, रामकिशन, कुंजला, चांदनी, ललित जोगे, भागवत प्रसाद पांडेय, गोरुलाल मांझी, दुर्गेश मांझी, अभिषेक कुजूर अपने खेल कौशल और अनुभवों का योगदान प्रदान कर रहे हैं।

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कोरबा, रायपुर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, सुकमा, दुर्ग, सक्ती, नारायणपुर, रायगढ़, धमतरी, कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,शक्ति, महासमुंद के खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।