तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने यूपी के प्रतापगढ़ में संभाला कांग्रेस का चुनावी मोर्चा… जनसभा में पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन…

0
208

प्रतापगढ़/कोरबा। यूपी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित उनकी टीम के साथ कांग्रेस विधायकों ने प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है। इस कड़ी में पाली तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष मोहितराम उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िला के ग्राम पंचायत छतरपुर में विशाल जन समूह को संबोधित किया।

आम सभा में उनके साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दिग्विजयसिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया। दोनों नेताओं ने छतरपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रशांत सिंह के मतदान करने की अपील की। आम सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।