The Duniayadari :रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है, और तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक तापमान मौजूदा स्थिति में बना रहेगा। फिलहाल, प्रदेश का पारा सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने 14 नवंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के छत्तीसगढ़ पर असर डालने की संभावना जताई है। यह विक्षोभ वर्तमान में 70 डिग्री पूर्व में स्थित है, जिसके प्रभाव से वातावरण में नमी बरकरार है। विभाग का मानना है कि 16 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है और नवंबर के आखिरी सप्ताह में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे जा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुष्क हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वेदर सिस्टम बदलने से एक हफ्ते बाद ठंड की शुरुआत हो सकती है. आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है.