The Duniyadari: बिलासपुर- जांजगीर-चांपा जिले के भैंसतरा गांव में तालाब में डूबकर चार मासूम बच्चों की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति विभु दत्त गुरु की डबल बेंच ने मामले को जनहित याचिका के रूप में दर्ज करते हुए राज्य के मुख्य सचिव को व्यक्तिगत शपथपत्र के माध्यम से जवाब देने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।
क्या है मामला?
यह दर्दनाक घटना 12 जुलाई को जांजगीर-चांपा जिले के बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में हुई, जहां स्कूल से लौटने के बाद तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान पुष्पांजलि श्रीवास (8 वर्ष), तुषार श्रीवास (5 वर्ष), ख्याति केंवट (6 वर्ष) और अंबिका यादव (6 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे दोपहर में स्कूल से लौटने के बाद भोजन कर खेलने के लिए बाहर निकले थे।
इस दौरान वे गांव के एक तालाब में नहाने चले गए, जहां गहराई का अंदाजा न लगने के कारण सभी डूब गए। गांव के एक व्यक्ति ने तालाब में बच्चे को डूबते देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और बलौदा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।
कोर्ट की सख्त टिप्पणी सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “कितनी गलत बात है कि स्कूल से लौटते वक्त चार बच्चे पानी में डूब जाते हैं। यह केवल परिवार की नहीं, सरकार की भी जिम्मेदारी है।” हाईकोर्ट ने इस मामले के अलावा कांकेर जिले की एक घटना पर भी संज्ञान लिया, जहां स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर नाला पार कर स्कूल जाने की मजबूरी का मामला मीडिया में आया था।
हाईकोर्ट ने कहा कि यह मामला सार्वजनिक सुरक्षा, बच्चों के जीवन और शिक्षा से जुड़ा हुआ है, जिसमें सरकार की लापरवाही स्पष्ट झलकती है। अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह मुख्य सचिव के माध्यम से व्यक्तिगत शपथपत्र दाखिल कर बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दे।