तीन अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 9 जुआरियों को पकड़ा

0
32

धमतरी– भखारा और मगरलोड पुलिस ने 9 जुआरियों को पकड़ा है। तीन अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। गिरफ्तार जुआरियों से 28,550/- रुपए नगद एवं 03 पैकेट 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना मगरलोड एवं भखारा द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। (01) थाना भखारा द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम पचपेड़ी बाजार चौक के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.

जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 14,350/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र.192/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जुआरियों का नाम-:

(01). योगेश कुमार साहू पिता पीलू राम साहू उम्र 36 वर्ष, (02). अंकित शर्मा पिता दिलीप शर्मा उम्र 36 वर्ष सा० पचपेड़ी थाना थाना भखारा जिला धमतरी (छ.ग.) (02) थाना मगरलोड द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकरग्राम दुधवारा,नहर पुलिया के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 03 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 2,300/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र. 316/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जुआरियों का नाम-

(01) डिकेश कुमार यादव पिता बबला यादव उम्र 25 वर्ष, (02). लोकेश यादव पिता नेहरू राम उम्र 27 वर्ष, (03). योगेश्वर ध्रुव पिता हेम सिंग ध्रुव उम्र 34 वर्ष,सा. दुधवारा, थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.) (03) थाना मगरलोड द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम दुधवारा में आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर चारो जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1900/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र. 317/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जुआरियों का नाम-:

(01) उमेन्द्र निषाद पिता गजाधर निषाद उम्र 33 वर्ष सा० रामपुर

(02) जितेंद्र कुमार साहू पिता खिलावन साहू उम्र 24 वर्ष

(03) रोशन ध्रुव पिता बिसहा ध्रुव उम्र 20 वर्ष,

(04) देवेन्द्र ध्रुव पिता खिलावन साहू उम्र 19 वर्ष सा० दुधवारा,थाना मगरलोड,