The Duniyadari: बेमेतरा- जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन शिक्षकों को उच्च कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना, कार्य के प्रति लापरवाही तथा बिना सूचना व आवेदन के शाला में अनुपस्थित पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित शिक्षकों में सुरेन्द्र कुमार बारले, सहायक शिक्षक (एल.बी.),शासकीय प्राथमिक शाला सिरसा (विकासखंड बेरला), चन्द्रभूषण ठाकुर, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला तारेगांव (विकासखंड नवागढ़) और रोशन सिंह राजपूत, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला संबलपुर (विकासखंड साजा) शामिल हैं।
इनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1), (2) एवं (3) के विपरीत पाया गया, जिसके कारण इन्हें निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान सुरेन्द्र कुमार बारले और चन्द्रभूषण ठाकुर का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा, जबकि रोशन सिंह राजपूत का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला निर्धारित किया गया है।निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन-निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।