तुंहर पुलिस तुंहर द्वार: सेमीपाली में खुद चलकर ग्रामीणों तक पहुंची पुलिस, कई शिकायतों का मौके पर​ किया निपटारा, एसपी की पहल जनता का पुलिस पर बढ़ा भरोसा

219

कोरबा। जिला पुलिस ने फरियादियों तक पहुंचने के लिए ‘तुंहर पुलिस तुंहर द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत पुलिस खुद घर-घर जाकर लोगों की शिकायतें सुनने का काम कर रही है।

कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की इस पहल से शिकायतों के त्वरित निदान के लिए तुंहर पुलिस तुंहर द्वार के तहत उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमीपाली मे शिविर का आयोजन किया गया।

कई शिकायतों का मौके पर हुआ निराकरण

शिविर में पुलिस अधीक्षक कई शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया, जिसमें माखन सिंह ने अपने रिश्तेदार हीरा लाल साहू के ऊपर जमीन को लेकर गाली गलौज आदि की शिकायत की गई थी, जिस पर शिकायत गलत पाए जाने पर शिकायतकर्ता माखन सिंह जो अनुपस्थित था जिसके विरुध्द उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

ग्राम कर्रानारा में लता एवं परिवार ने अहिल्या बाई द्वारा जबरदस्ती अपनी कब्जा के जमीन पर घर बनाने की शिकायत पर टीआई उरगा को मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों, पटवारी के साथ निर्णय लेने का निर्देश दिया। ग्राम सेमीपाली की आम निस्तार की डबरी तालाब जो उरगा कुदुरमाल बिलासपुर मार्ग के जमीन को गीतांजलि साहू द्वारा कब्जा कर घर दुकान बनाने की शिकायत गांव के ग्रामीणों द्वारा की गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उरगा थाना प्रभारी राजेश जांगडे को निर्देश दिया कि पटवारी आरआई आदि के साथ पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणों के बीच सीमांकन कराकर उचित कार्रवाई करें।

शिविर में एसपी भोजराम पटेल के अलावा टीआई उरगा राजेश जांगडे, सरपंच चमेली बाई कंवर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच राजेंद्र पांडेय, राजू खत्री, अवधेश सिंह आदि पुलिस कर्मी पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थीं।