तुम जियो हजारों साल ये मेरी है आरजू…हैपी बर्थडे टू यू…PM मोदी के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री ने गाया गाना

0
31

खंडवा– जिला प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. जन औषधि केंद्र के शुभारंभ के दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने गीत गुनगुनाया और कहा कि बार-बार दिन ये आये… बार-बार दिल ये गाये… तुम जियो हजारों साल ये मेरी है आरजू…हैपी बर्थडे टू यू…

इस दौरान उन्होंने विपक्ष सहित राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष को सुबह भी मोदी, शाम में भी मोदी और रात में भी मोदी दिखाईं देते हैं. मुझे तो लगता है कि राहुल गांधी को रात में मोदी जी का सपना आता होगा तो वह भी चौक कर उठते होंगे और मोदी, मोदी कहते होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर खंडवा में सेवा ही स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने किया. खंडवा के टपालचाल में उन्होंने झाड़ू लगाकर मछली बाजार में साफ सफाई की. मंत्री के साथ कार्यक्रम में महापौर अमृता यादव, विधायक साथ-साथ कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय भी मौजूद रहे.

स्वच्छता अभियान के बाद मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई. मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर जो वर्ष 2014 से यह स्वच्छता सेवा शुरू की गई है लगातार देश को एक नई ऊंचाई दे रहा है.