तुम लोग गांव में शराब बंद कराओगे कहने लगा…शराब कोचिया तो लात घूसों से महिला की जमकर की पिटाई

0
30

रायगढ़– रायगढ़ जिला के जामपाली गांव में अवैध शराब की बिक्री जमकर हो रही है। ऐसे में गांव की महिलाओं व ग्रामीणों द्वारा शराबबंदी को लेकर गुरूवार को एक मिटिंग रखा गया था। मिटिंग में करीब 50 से अधिक महिला व पुरूष शामिल हुए।

मिटिंग करीब दो घंटे तक चला और सभी ने गांव में शराब नहीं बेचने दिए जाने को लेकर चर्चा किया। मिटिंग के कुछ देर बाद गांव की तिहारो बाई 60 साल अपने घर चले गई। ऐसे में उसके घर के गली के पास गांव का रहने वाला रघुनाथ राठिया आया और गाली गलौज करते हुए तुम लोग गांव में शराब बंद कराओगे कहने लगा।

तब तिहारो बाई घर से बाहर निकली और उसे मना की, तो उसने लात घूसों से महिला की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद महिला ने मामले की सूचना थाना में दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तिहारो बाई गांव में चरवाहा है और वह गांव के गाय को चराने ले जाती थी। रघुनाथ के गाय को भी उसने चराया था, लेकिन रघुनाथ ने उसे मजदूरी नहीं दी। इससे मजदूरी की बात को लेकर उनके बीच पूर्व में झगड़ा भी हुआ था। उसी पुरानी बात को लेकर रघुनाथ ने तिहारो बाई की जमकर पिटाई कर दी।